घटना कारित करने से पहले ही चढ़ गए चौकस पुलिस के हत्थे।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
घटना कारित करने से पहले ही चढ़ गए चौकस पुलिस के हत्थे।
खबर यूपी के अमेठी से है जहां शिवरतन गंज पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए लूट की कार के साथ दो शातिर लुटेरे एक तमंचा वह एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
एएसपी विनोद पांडे ने मीडिया को बताया थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह इन्हौना चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर ने सूचना दिया कि 5-6 व्यक्ति अकबरगंज रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे लूट व डकैती करने के इरादे से सफेद रंग बिना नंबर की कार व असलहों के साथ एकत्र हैं। पुलिस टीम जैसे ही बताये हुये स्थान पर पहुंची कि पुलिस वालों को देखकर बदमाशों ने पुलिस वालों पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से 01 राउण्ड हवा में फायर करते हुये दो बदमाशों 1. रोहित गौतम पुत्र शत्रोहन नि0 भवानीगढ़ मजरे अम्बेडकरनगर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली 2. रामकुमार पुत्र संतराम नि0 किरसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।
अभियुक्तों की तलाशी में एक तमंचा एक जिंदा कार्टून वर्तमान स्थिति चेंबर से 1 अदद खोखा के साथ रायबरेली से बुक कराते हुए लूटी गई कार बरामद हुई। लूटी हुई कार रायबरेली से बुक करा कर लाई गई थी जिसे चिलौली मोड़ के पास ड्राइवर के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर घायल कर छोड़ दिया गया था और कार लूट ली गई थी। ए एसपी ने बताया कि इसका मुकदमा 8 मार्च को रायबरेली जिले के थाना शिवगढ़ में दर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया एसपी अमेठी ने इस सराहनीय कार्य के लिए शिवरतन गंज पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
Comments