पुलिस की कमाऊ खाऊ नीति के कारण प्रतापगढ में शराब के अवैध धंधे पर नहीं लग रहा है अंकुश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 14:55
- 606

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस की कमाऊ खाऊ नीति के कारण प्रतापगढ में शराब के अवैध धंधे पर नहीं लग रहा है अंकुश
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित भले न की गयी हो किंतु गावों में मतदाताओं का मूड बनाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है। मतदाताओं को पाले में लाने के लिए शराब की पार्टियां दी जा रही हैं।अवैध शराब जगह जगह डम्प की जा रही है। शराब माफियाओ पर पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न करने से इस कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।जिले में इस कारोबार को कौन लोग अंजाम दे रहे हैं उसे बताने की जरूरत नहीं है।एसपी अनुराग आर्य ने थोड़ी कड़ाई किया तो शराब माफियाओ ने अपनी फैक्ट्री सीमावर्ती जिले में खोल कर आपूर्ति करनी शुरू कर दी।अंतू के किठावर वाले शराब माफिया के विरुद्ध गत दिनों अमेठी पुलिस ने कार्यवाही की थी।किन्तु पैसा फेक कर वह अपने को सुरक्षित कर लिया।बताते हैं कि इस बार भी वह पूर्व की तरह मुकदमें के झंझट से बच निकला।पुलिस ने मुकदमें से उसका नाम निकाल दिया।ऐसा वह पहली बार नहीं किया है।इससे पहले वह चार्जसीट दाखिल होने के बाद चार्जसीट वापस करा कर मुकदमें के झंझट से बच निकला था।तत्कालीन पुलिस अधीक्षक की कृपा उस पर हो गयी थी।रानीगंज में जो अवैध शराब बरामद हुई वह किसकी थी,उसे बताने की जरूरत नहीं है ।लालगंज,अंतू,जेठवारा,हथिगवां,मांधाता,रानीगंज,पट्टी , देवसरा क्षेत्र के शराब माफियाओ पर जब तक पुलिस गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही नहीं करेगी तब तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग पाना सम्भव नहीं है ।
Comments