योगी राज़ में पुलिस हुई बेलगाम,पुलिस ने की पत्रकार से अभद्रता।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
योगी राज़ में पुलिस हुई बेलगाम,पुलिस ने की पत्रकार से अभद्रता
अमेठी जनपद के अंतर्गत जगदीशपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक ने एक स्थानीय पत्रकार खबर कवरेज कर वापस घर जा रहा था कि जगदीशपुर पुलिस बूथ( मेन चौराहे )पर पत्रकार को रोका और पत्रकार ने वाहन साइड में लगाया और रोकने की वजह पूछी तत्पश्चात पत्रकार ने अपना परिचय देते हुए सभी कागज़ दुरूस्त होने की बात कही ।
इतना सुनते ही उप निरीक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और अनाप सनाप बोलना शुरू कर दिया । तब पत्रकार ने ज्यादती होते देख मौके का वीडियो बनाने लगा इस दौरान SI पत्रकार पर आगबबूला हो गए और सभी कागजात होने के बाद भी पत्रकार की गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया , जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय पत्रकार इकट्ठा हो गए । घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।
Comments