नाका कोतवाल सुजीत दुबे हुए छज्जा तुड़वाने में पस्त अपराधी लूट करने में हुए मस्त।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ
नाका कोतवाल सुजीत दुबे हुए छज्जा तुड़वाने में पस्त अपराधी लूट करने में हुए मस्त।
लखनऊ कमिश्नर के लापरवाह नाका पुलिस की त्योहार के मद्देनजर डियूटी की खुली दिनदहाड़े पोल नाका क्षेत्र में हुई सरेशाम लूट। स्कूटी सवार बदमाशों ने कांग्रेसी नेता की पत्नी के गले से सोने की चैन लूटी। नाका थाना क्षेत्र में सरेशाम हुई घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत। विष्णु लोक कॉलोनी कृष्णा नगर निवासी ममता दुबे नाका क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी । नाका के नेहरू नगर स्थित नाला के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने लूटी चैन कुछ ही दूरी पर पुलिस कर रही थी संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग।
Comments