गाजीपुर पुलिस ने जुआ फड़ का भण्डाफोड़ कर जुआरियों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने जुआ फड़ का भण्डाफोड़ कर जुआरियों को किया गिरफ्तार

Prakash prabhaw news


गाजीपुर पुलिस ने जुआ फड़ का भण्डाफोड़ कर जुआरियों को किया गिरफ्तार



(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/ फतेहपुर

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान को तेज करते हुए गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ही सामियाना गाँव के नजदीक मुन्ना सिंह के ईंट भट्ठे के पास एक सुनसान स्थान पर लम्बे अर्से से संचालित की जा रही जुआ फड़ का भण्डाफोड़ करते हुए लगभग नौ जुआरियों जिनमें रजत श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी पूर्वी पनी फतेहपुर, नरेन्द्र सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह निवासी सरकी गाजीपुर, मनीष पुत्र भोला निवासी राधानगर फतेहपुर, अरविंद पुत्र भरत सिंह निवासी जयराम नगर फतेहपुर, संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार दीक्षित श्याम नगर फतेहपुर, लोगस सिंह पुत्र अवधेश सिंह सामियाना गाजीपुर, रमाकांत पाण्डेय पुत्र राम किशोर पाण्डेय पहाड़पुर (गाजीपुर), चुनकाई सिंह पुत्र नरपत सिंह सामियाना गाजीपुर, बलबीर सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह सामियाना गाजीपुर को जुआ खेलते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है। जबकी सरगना (फड़ संचालक) पुलिस पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस  ने गिरफ्तार किये गये जुआरियों की जामातलाशी  व फड़ से कुल 42820 रुपये की नगदी एक अदद ताश की गड्डी आठ अदद  मोबाइल फोन व 12 अदद मोटरसाइकिल भी बरामद किया।

गिरफ्तार किये गये जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पेशेवर जुआरी हैं। जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी। वहीं पुलिस द्वारा जुआ फड़ में की गई आकस्मिक छापेमारी से क्षेत्र के जुआरियों व फड़ संचालको में अफरा तफरी मची रही। वहीं क्षेत्र वाशियों की मानें तो उपरोक्त फड़ के संचालक को थाने के ही एक चर्चित हल्का दरोगा व दो सिपाहियों का संरक्षण प्राप्त था। जिनकी शय पर लम्बे अर्से से फड़ का संचालन किया जा रहा था। मामले के बावत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल ने बताया कि जुआरियों की धरपकड़ का अभियान लगातार तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र में जुआ की फड़ो का संचालन पूरी तरह बंद नही कर लिया जाता। थाने के पुलिस कर्मियों की फड़ संचालन में संदिग्धता की जाँच करवा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की संस्तुति विभाग से की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *