25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर के अभियोग में वांछित व टॉप -10अपराधी हुआ गिरफ्तार ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 July, 2020 17:19
- 1787

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
25 हजार रुपये का इनामिया, गैंगस्टर के अभियोग में वांछित व टाप-10 अपराधी हुआ गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में थाना बाघराय से प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह यादव मय हमराह व थाना जेठवारा से उ0नि0 शंकर जी यादव व उ0नि0 सतीश यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 283/19 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित, 25000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 राम कृष्ण मिश्रा उर्फ धुन्नी मिश्रा निवासी पचमहुआ थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र बाघराय के मण्डल भासो तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पंकज मिश्रा उपर्युक्त, थाना बाघराय का टाप-10 सूची का 10वें नम्बर का अपराधी है। बताते चलें बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में इलाके के इनामी व टॉप टेन अपराधियों पर आए दिन बाघराय पुलिस कड़ी कार्यवाही करके राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर अपराध को जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए बाघराय थाना क्षेत्र को लगभग अपराधियों से विहीन कर दिया है। सूत्रों से पता चलता है कि बाघराय पुलिस किसी भी मामले को लेकर पूरी तरह से तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही करती है। और ऐसा प्रभारी निरीक्षक का अपने थाने के एसआई मातहत को सीधा आदेश भी है। फरियादियों की फरियाद को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में प्रभारी निरीक्षक बाघराय ने बताया जनता की सुरक्षा के लिए ही पुलिस है थाने पर आए फरियादियों को पूरी तरह से न्याय दिलाएं तभी जनता पुलिस के ऊपर भरोसा व विश्वास करेगी ।
Comments