पुलिस ने चलाया वाहन चेंकिग अभियान

Prakash prabhaw new
रिपोर्टर सुरेंद्र शुक्ला
उन्नाव
पुलिस ने चलाया वाहन चेंकिग अभियान
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात गौरव कुमार त्रिपाठी जी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार ने चेकिंग अभियान चलाकर शहर के बड़ा चौराहा छोटा चौराहा अचलगंज तिराहा हरदोई ओवरब्रिज गदन खेड़ा चौराहा एवं न्यायालय पुल पर पार्क किए गए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान सशक्त हमरहियो में हेड कांस्टेबल रामजी सिंह जी का पूर्ण योगदान रहा जिसमें कुल 122 वाहनों का ई चालान किया जिसमें 3 सवारी , बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के चालान है व 2500 रु0 शमन शुल्क एवं कोविड 19 नियमावली में बिना मास्क के 06 चालान व 3000रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।
Comments