पुलिस प्रशासन ने बंद कराई मिठाई लव रक्षासूत्र की दुकानें, व्यापारियों में भारी आक्रोश ।

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
पुलिस प्रशासन ने बंद कराई मिठाई व रक्षासूत्र की दुकानें व्यापारियों मे़ भारी आक्रोश
प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थानाक्षेत्र के बीरापुर बाजार मे शाम पांच बजे पुलिस प्रशासन का डंडा तब चला जब ब्यापारियों की मिठाई , रक्षा सूत्र की दुकानें खुली मिली, जिस पर हल्का दरोगा राधेश्याम सिंह ने अपने दलबल के साथ बीरापुर बाजार में पहुंचे कि शाम पांच बजे मिठाई रक्षा सूत्र की दुकानें खुली मिली जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल शासन का फरमान बताते हुए दुकाने बंद करने का आदेश दे दिया जब तक सभी मिठाई की दुकानें बंद नही हुई तब तक प्रशासन कडाई से शासन का फरमान बताते रहे,और सभी की फोटो व नाम पता नोट करते रहे, प्रशासन की इस कार्यवाही से ब्यापारियों मे भारी आक्रोश देखने को मिला, ब्यापारियों का कथन है कि मिठाई रक्षा सूत्र की दुकान खुलने का फरमान मुख्यमंत्री व जिलाअधिकारी प्रतापगढ ने दिया है,और हम ब्यापारियों की बिक्री भी शाम को होता है,ऐसे हम ब्यापारियों का मीठा खराब हो सकता है, पुलिस का कथन रहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलने का आदेश है।जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष फतनपुर को भी रही जिस पर हल्का दरोगा शासन का फरमान समय सीमा बताते नजर आये।
Comments