कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बची महिला की जान

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सरवार खान
कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बची महिला की जान
पति की सूचना पर महिला को ढूंढ ने निकली तत्काल बाजार खाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। टिका लगवाने आई पीली कालोनी हॉस्पिटल महिला हुई गायब। चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया तत्काल निकले थे महिला को ढूंढ ने । परिवारिक कलह के चलते 24 वर्षिय महिला निकली थी सुसाइड करने । महिला सुसाइड करने पहुची चारबाग खम्मनपीर के पास रेलवे ट्रेक पर । चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया व हैड कांस्टेबल शैलेस कुमार यादव व कांस्टेबल राजनाथ व पिंक पेट्रोल 2517 पर तैनात महिला कांस्टेबल नीरज व कांस्टेबल मीनू की सूझबूझ से बचाई गई महिला की जान । कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस ने समय रहते रेलवे ट्रेक पर तत्काल पहुच कर महिला की बचाई जान। महिला दे सकती थी अपनी जान। कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस महिला को लाई थाने महिला को सकुशल सही सलामत देख कर पति ने बाजार खाला पुलिस का किया धन्यवाद ।अपने अच्छे कार्यों से पहचाने जाने वाले चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया लगातार अच्छे काम से लोगो के लिए बन रहे मसिहा
Comments