तीन मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार
PPN NEWS
सड़कों पर होने वाले अपराध रोकने की मुहिम जारी, गाजियाबाद से तीन मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का सड़कों पर होने वाले अपराध रोकने के लिए शुरू की गई मुहिम जारी है. इस इस मुहिम के तहत देर रात कोतवाली 113 क्षेत्र के एफएनजी रोड पृथला पानी के प्लांट के पास हुई पुलिस और बदमाशों के बीच कोई दूसरी मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। पकड़े गये बदमाश के पास से लूटा हुआ 3 मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी हुई केटीएम मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. इससे पहले थाना कोतवाली 113 पुलिस ने 4 अक्टूबर को इनामी बदमाश जतिन उर्फ चीता मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
पुलिस की गिरफ्त इलाज के लिये अस्पताल ले जाया रहा घायल बदमाश गाजियाबाद निवासी हरजीत है. जो गाजियाबाद से तीन चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने बाद नोएडा वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था।
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया है सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के पास एफएनजी रोड पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपित सेक्टर-117 जंगल की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया।खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है वह घायल हो कर गिर गया पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि उसका साथी दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान गाजियाबाद के हरजीत के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनसीआर में चोरी और लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं।
एडीसीपी के अनुसार आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दिन में गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों से मोबाइल लूटा था। बदमाश लूट के इरादे से नोएडा आया था और उसकी पुलिस से मुठभेड़ घायल हो गया. पुलिस टीम आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Comments