पुलिस ने चलाया सघन चेकिग अभियान बिना हेलमेट व मास्क न लगाने वालो का काटा चालान

पुलिस ने चलाया सघन चेकिग अभियान बिना हेलमेट व मास्क न लगाने वालो का काटा चालान
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी के थाना जायस की रिपोर्टिंग चौंकी बहादुर पुर चौराहे पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान जी हां आप को बताते चलें कि शनिवार व रविवार लाकडाउन में पूरी तरह रोक लगने से सड़के पूरी तरह विरान नजर आने लगी थीं, वहीं आज सोमवार को ढील मिलते ही सभी तरह के वाहनों से सड़के व्यस्त नजर आने लगी हैं। |
वहीं बाईक समेत अन्य वाहनों के बेतरतीब रफ्तार के कारण यहां रोज छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होनी शुरू हो गई हैं। जिसे देखते हुए बहादुर पुर चौंकी प्राभारी द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बाईक चालकों के हेलमेट,मास्क और वाहन के कागजात आदि की जांच की गई।
इस दौरान कागजात दिखानें में असमर्थ कई लोगों के बाइक को पुलिस द्वारा सीज कर विधिन्न कार्यवाही की गई इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। इधर अचानक पुलिस द्वारा चलाए गए इस जांच अभियान से बाइक चालको में हड़कंप मच गया ।
Comments