विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू की यूपी पुलिस को 4 दिन की मिली ट्रांजिट रिमांड
Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू की यूपी पुलिस को 4 दिन की मिली ट्रांजिट रिमांड।
विकास दुबे के साथी जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन उर्फ खली और उसके ड्राइवर सोनू को यूपी पुलिस को 4 दिन की मिली ट्रांजिट रिमांड।
कल फ्लाइट से बदमाशों को लेकर रवाना होगी कानपुर पुलिस। एनकाउंटर के खौफ से फ्लाइट से भेजे जाने की कोर्ट से की थी मांग, पहले कानपुर पुलिस ने दे दी थी गुड्डन को क्लीन चिट। घटना वाले दिन पुलिस पर फायरिंग करने में बिकरु में मौजूद था गुड्डन त्रिवेदी उर्फ खली। कानपुर देहात से जिला पंचायत सदस्य है गुड्डन उर्फ खली।
Comments