पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने

Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर-शरीक
पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
थाना चौक क्षेत्र के दबंग पुलिस कर्मी । वायरल वीडियो का सच। पागल या मन बुद्धि व्यक्ति को खाना खिलाने और उसकी हेल्प करने के बजाय पुलिस ने भांजी लाठी। कोनेश्वर चौराहे पर मन बुद्धि व्यक्ति को पुलिस ने लाठी से पीटा। कोनेश्वर चौराहे पर बनी चौकी के ठीक सामने पार्क के अंदर पुलिस और मन बुद्धि व्यक्ति से हाथापाई चालू। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है तीन चार पुलिसकर्मी आसपास खड़े हैं। पुलिसकर्मी जब उसको लाठी मारता है अभी मन बुद्धि व्यक्ति हाथापाई चालू करता है। पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने। पूरा मामला थाना चौक क्षेत्र के कोनेश्वर चौकी का है
Comments