पीएसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 4 August, 2020 21:25
- 2070

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 04/08/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
पीएसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
कौशाम्बी। समाज में अमन-चैन और सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान ने भारी पुलिस फोर्स के साथ आज सड़कों पर पैदल भ्रमण किया है। पैदल भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान के साथ - साथ पीएसी के जवान भी मौजूद रहे हैं।
जिले के तीनों सर्किल क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने सड़क पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का अहसास कराया है। 05 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास को लेकर सरकार के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। जिले के नगर कस्बों के साथ-साथ गांव गली में भी पुलिस और पीएसी के जवानों ने भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया है। जिले की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया है। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
Comments