कल्याणपुर पुलिस ने गौवंश लदी गाड़ी समेत तीन अभियुक्तों को दबोचा

कल्याणपुर पुलिस ने गौवंश लदी गाड़ी समेत तीन अभियुक्तों को दबोचा

crime news, apradh samachar

पी पी एन न्यूज

फतेहपुर।

कल्याणपुर पुलिस ने गौवंश लदी गाड़ी समेत तीन अभियुक्तों को दबोचा


शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले में बड़े पैमाने पर हो रही गौ कसी व तश्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण अपनी किरकिरी से बचने के लिए पुलिस द्वारा आये दिन गौ वंशों से लदी गाड़ियों को बरामद कर गौ तश्करों की गिरफ्तारी करना है।

शुक्रवार को कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा में घेराबंदी करते हुए भारी मात्रा में गौ वंश लदे एक भार वाहन को पकड़ लिया।

जिसमे 41 अदद गौ वंश लदे थे। जिनमें तीन अदद गौ वंश म्रत अवस्था में थे।

पुलिस ने मौके से तीन गौ तश्करों जिसमें वाहन चालक फिरोज खान पुत्र महमूद निवासी सिकंदरा कानपुर बिहार, कौशल कुमार व शीबू को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार तश्करों द्वारा गौ वंशों को भार वाहन में लादकर कानपुर शहर से बिहार गौ कसी के लिए ले जाया जा रहा था।

बरामद जिन्दा गौ वंशों को पुलिस ने रावतपुर गौ शाला भेजवाते हुए म्रत गौ वंशों को बरामदगी स्थल के पास ही गड्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया।

पुलिस ने बरामद भार वहन को सीज करते हुए गिरफ्तार किये गये तीनो गौ तश्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

भले ही स्थानीय पुलिस गौ तश्करों को गिरफ्तार कर इतराती फिर रही हो।

लेकिन एक दिन के अंतराल में इतनी बड़ी मात्रा में उसी थाना क्षेत्र के स्थान से इतनी बड़ी मात्रा में गौ वंशों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र समेत जिले में बड़े पैमाने पर हो रही गौ कसी व तश्करी का जीता जागता सबूत है।

जिसमें खाकी की भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

जो कि एक गम्भीर जांच का विषय है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *