पैसों सहित चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
पैसों सहित चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस कोतवाली मोहनलालगंज कस्बा स्थित निशा ढाबा संचालक निशांत वर्मा निवासी दीवानगंज थाना मोहनलालगंज लखनऊ ने रविवार को थाने पर तहरीर देकर शनिवार की रात को चोरी होने के बाद सुबह पता चलने पर ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखकर आरोपी की पहचान कर चोर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था के संबंध में इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला कोतवाली मोहनलालगंज ने बताया कि उपरोक्त ढाबे के गल्ले से रुपए चुराने वाले चोर कृष्ण कुमार द्विवेदी पुत्र रामदत्त द्विवेदी निवासी पुरसेनी थाना मोहनलालगंज लखनऊ को एसआई अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ रेलवे क्रासिंग मोहनलाल गंज से उसके पास से रुपया 1226 बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलाल गंज जी.डी. शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिसके विरुद्ध पूर्व में एक मुकदमा पंजीकृत है के अलावा धारा 379/ 411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
Comments