पुलिस एवं पशु तस्करों में हुई मुठभेड़, एक उपनिरीक्षक घायल

पुलिस एवं पशु तस्करों में हुई मुठभेड़, एक उपनिरीक्षक घायल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। जनवरी 30, 2021

रिपोर्ट, मिथलेश कुमार (मोनू साहू)


पुलिस एवं पशु तस्करों में हुई मुठभेड़, एक उपनिरीक्षक घायल


उपनिरीक्षक के हाथ में लगी गोली, जवाबी कार्यवाही में पशु तस्कर के पैर में मारी गोली


कौशाम्बी । इटावा से कंटेनर में पशुओं को लेकर निकलने वाले पशु तस्कर और चालक बड़े निर्दयी होते जा रहे हैं सड़क पर इन्हें दुर्घटना कर भागने में तनिक भी भय नहीं लगता है कोखराज पुलिस को सूचना मिली कंटेनर में तस्कर पशु लेकर कलकत्ता जा रहे हैं जिस पर कोखराज पुलिस ने घेराबंदी कर पशुओ को आजाद कराने और तस्करों की गिरफ्तारी की कोशिश की जिस पर पशु तस्करों ने कोखराज पुलिस के वाहन में टक्कर मारकर उसे पलटाने का प्रयास किया है पशु तस्करों के इस हमले से परेशान कोखराज पुलिस ने पशु तस्करों के वाहनों पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की फायरिंग होते देख तस्करों ने गाड़ी रोक दी है

पशुओं से लदे वाहन के रुकने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है जिस पर पुलिस ने कंटेनर को खोलकर पशुओं को आजाद कराया है और पशु तस्करों को हिरासत में लेकर लिखा पढ़ी शुरू कर दी है पशु तस्करों का जिले के कोखराज क्षेत्र में बड़ा नेटवर्क है और नानबाई गांव से पशु तस्करी के रैकेट के सदस्य इस जरायम के धंधे को संचालित कर रहे हैं लेकिन मुख्य सरगना साक्ष्य के आभाव में पुलिस चंगुल में फंसने के पूर्व बच निकलता है मुख्य सरगना को पुलिस को हिरासत में लेकर पशु तस्करी के धंधे की कमर तोड़नी होगी तभी पशु तस्करी के धंधे में विराम लग सकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *