पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का औचक निरीक्षण, प्रधान आरक्षी सहित तीन निलंबित ।

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
26. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण --प्रधान आरक्षी सहित तीन निलंबित
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के औचक निरीक्षण में हड़बड़ाए जनपद के बाघराय थाना के प्रधान आरक्षी ने उल्टी टोपी लगा ली। घबराए आरक्षी बैरिक में भागे। इससे नाराज पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षी सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया।
शनिवार को सभी थाने से रिलीव होकर पुलिस लाइन रवाना हो गए।पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एएसपी दिनेश चन्द्र द्विवेदी शनिवार देर शाम औचक निरीक्षण करने बाघराय थाने पहुंचे। उस समय प्रधान आरक्षी उमाशंकर यादव थाने में अभिलेखीय कार्य में व्यस्त थे।
बताते हैं कि जैसे ही पुलिस अधीक्षक की गाड़ी परिसर में दाखिल हुई, वह हड़बड़ाहट में उल्टी टोपी लगाकर सैल्यूट करने पहुंच गया । चर्चा रही कि सिपाही प्रमोद सिंह, अनूप कुमार, एक होमगार्ड सादे वेश में थाने में खड़े थे। पुलिस अधीक्षक को देखते ही बैरिक की ओर भागे।
पुलिस अधीक्षक ने यह देखते ही सिपाहियों के पीछे बैरिक में पहुंचे। भागने का कारण पूछा तो वह लोग मौन रहे। नाराज पुलिस अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए प्रधान आरक्षी उमाशंकर यादव, आरक्षी प्रमोद सिंह यादव, आरक्षी अनूप कुमार यादव को निलंबित करने का आदेश दिया। थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि निलंबित तीनों लोगों को रविवार को सुबह पुलिस लाइन के लिए रिलीव कर दिया गया।
Comments