प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस ने 61 लोगों के घरों पर चस्पा किया नोटिस

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस ने 61 लोगों के घरों पर चस्पा किया नोटिस ।
--------------------------------
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस ने 61 लोगो को दी रेड नोटिस। सभी के घर पर चस्पा की गयी रेड नोटिस,सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दी गयी नोटिस। सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया निकालने वालो के खिलाफ होगी रासुका के तहत कार्यवाही। कोरोना कोविड-19 के दृष्टिगत दिया गया सभी को नोटिस,जुलूस ,शोभायात्रा,झांकी मे शामिल होने पर होगी महामारी,आपदा व रासुका के तहत होगी कार्यवाही।
Comments