प्रतापगढ़ में विवादित इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाए जाने से जाति विशेष में उबाल ।

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में विवादित इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाए जाने से जाति विशेष में उबाल ।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा इंस्पेक्टर रहते विनोद यादव कुर्सी और वर्दी के घमंड में फरियादी को गरियाते-गरियाते पूरे ब्राह्मण समाज को जी भर गाली दिया था। आडियो वायरल हुआ तो यही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उस गालीबाज इंस्पेक्टर विनोद यादव को आज सिर्फ तीन माह में ही दिया सबसे बड़ा तोहफा। इसे देखकर ऐसा लगता है कि अभिषेक सिंह जैसे पुलिस अधीक्षक जनता को मूर्ख समझते हैं। आखिर किस लालच में ऐसा किया गया ? क्या जनपद में और इंस्पेक्टर का अकाल है जो गालीबाज इंस्पेक्टर विनोद यादव को कंधई का इंस्पेक्टर बनाया गया। जनपद प्रतापगढ़ के सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला थाना की कमान सौंप कर जनता को बता दिया कि जनता मूर्ख है। असल में सबसे बड़े बुद्धिमान सिर्फ और सिर्फ देश की नौकरशाही है। एक बार आरोप सही मानकर जिसे दंड स्वरूप पहले लाइन हाजिर, फिर निलंबन की कार्यवाही कर जनता में ये संदेश दिया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एक ईमानदार अधिकारियों में से हैं। परन्तु आज उसी गालीबाज इंस्पेक्टर को कंधई का इंस्पेक्टर बनाकर ये भी साबित कर दिया कि जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो असल में दिखता नहीं।
Comments