प्रतापगढ़ में कोरियर डिलेवरी ब्वाय को तमंचा सटाकर हुई लूट ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 07:46
- 756

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में कोरियर डिलेवरी ब्वाय को तमंचा सटाकर हुई लूट
-------------------------------------
प्रतापगढ़ में पेट्रोलिंग में ढिलाई से टुटपुंजिया बदमाश बेखौफ हो गये हैं।कोरियर डिलीवरी ब्वाय को तमंचा सटाकर 52हजार रुपये नकद लूटकर भागे बदमाश।नगर कोतवाली व मांधाता क्षेत्र के सीमा पर सराय देवराय भदोही के पास हुई घटना।सड़कों पर दिनभर दौड़ रहे पुलिस के आलाधिकारी लेकिन थाने में बैठकर जिम्मेदार बना रहे योजना।जनपद के पूर्वी सेक्टर के थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था हुई धड़ाम।पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह हो गयी है असफल ।
Comments