प्रतापगढ़ में महिला एजेंट से हुई दिनदहाड़े लूट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 August, 2020 18:39
- 691

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में महिला एजेंट से हुई दिनदहाड़े लूट ।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के उदय पुर थानाक्षेत्र के भइया पुर तिराहे पर पोस्टऑफिस की महिला अभिकर्ता गुड्डी देवी से दिन दहाड़े हुई लूट। बैग में रखे लगभग 35 हजार रुपये नकद और मोबाइल की लूट हुई । बाइक पर अशोक कुमार के संग सांगीपुर पोस्टआफिस से अपने घर लवाना थानाक्षेत्र नवाबगंज जा रही थी महिला एजेंट। रास्ते में युवक ने हाथ देकर रोकना चाहा तो राकेश ने बढ़ा दी रफ्तार, पीछे से पल्सर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाया तो हड़बड़ाहट में बाईक से गिर गयीं एजेंट गुड्डी देवी। गुड्डी के गिरते ही लुटेरे अभिकर्ता का बैग लेकर हुए फरार। हल्ला गुहार पर पहुचे लोगों की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस जांच में जुटी।
Comments