भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान में जम कर हुई लूट, अधिकारी बेखबर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 September, 2020 18:49
- 599

प्रतापगढ
01. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान में जम कर हुई लूट, अधिकारी बेखबर
----------------------------------
एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दुगनी करने में लगी है वहीं पर टप्पे बाज योजना पर पलीता लगा रहे हैं। कालाकांकर विकास क्षेत्र के व अन्य विकास क्षेत्रों के गांवों में यूजर आईडी ,पासवर्ड की दलाली से अपात्रों के खाते में आया पीएम किसान का पैसा ।जानकारी के अनुसार पात्रों को तो नहीं मिल पा रहा है योजना का लाभ नाबालिग लड़कों को भी बनाया पीएम किसान का हकदार। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों क्षेत्र के एक दलाल के माध्यम से यूजर आईडी की खरीद फरोख्त करके पूरे आस पास के गाँव के लड़कों ,महिलाओं बुजुर्गों ,जो की भूमिहीन हैं सभी को मनमानी तरीके से योजनाओं का लाभ दिलवाया गया ।अगर किसी के परिवार में 5 सदस्य हैं तो सभी सदस्यों को योजना के 10, 000 रुपए का सीधे लाभ तिमाही में मिला जानकारी के अनुसार कुछ कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंक की टाइनी हैं जहाँ पर पैसों की सीधी निकासी होती है जिला मीडिया सेंटर के पत्रकारों ने इस मामले को कल प्रमुखता के साथ प्रकाशन व लाइव कवरेज के माध्य्म से आस पास के सैकड़ों गाँव में कवरेज का प्रोग्राम निश्चित किया है कवरेज के बाद उप जिलाधिकारी कुन्डा व जिला अधिकारी को मामले की सूचना देगी।
Comments