युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
-----------------------------------
युवक ने बंद कमरे की छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया ।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तेजगढ़ गांव मे लाल प्रदीप सिंह के पुत्र अमित सिंह (25वर्ष)ने बुधवार की सुबह लखभग साढे दस बजे अपने मकान के दूसरी मंजिल पर कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली। परिवार के इकलौते चिराग के अचानक बुझ जाने से घर में कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह मृतक घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसकी मां खाना खाने के लिए उसकी तलाश करने लगी। दिन में लगभग एक बजे वह दूसरी मंजिल पर पहुंची तो अमित का अंदर से कमरा बंद देख उसे आवाज देने लगी। अंदर से कोई जबाब न आने पर मां ने मृतक के पिता लाल प्रदीप सिंह को सूचना दी। इसके बाद युवक का पिता घर पहुंचा और प्रधान तथा गांव के कुछ लोगों को बुलवाया। युवक के कमरे का दरवाजा तोडवाया गया तो अंदर छत की कुण्डी से रस्सी से लटकता उसका शव देख लोग अवाक रह गये। एकलौते बेटे की मौत से मां बदहवाश हो उठी। सूचना मिलने पर कमौरा पुलिस चौकी के प्रभारी पहुंचे और शव को कमरे से बाहर निकलवाया। मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी। दोपहर बाद पुलिस ने अमित के शव का पंचनामा कर उसे जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Comments