प्रतापगढ़ में चिकित्सक सहित एक दरोगा व दो सिपाही मिले कोरोना संक्रमित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 August, 2020 10:30
- 712

प्रतापगढ़
22. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में चिकित्सक सहित एक दरोगा व दो सिपाही मिले कोरोना संक्रमित
प्रतापगढ़ जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को संत अंथोनी कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी सहित 65 लोग संक्रमित मिले। कोहड़ौर थाने के दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1396 पहुंच गई है।
कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है इसके अलावा पट्टी कस्बे में चार संक्रमित मिले हैं। बेलखरनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को कुल 50 लोगों की जांच हुई। जिसमें आठ लोग संक्रमित निकले। उड़ैयाडीह ग्रामीण बैंक के दो कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
करनपुर खूझी और दहिलामऊ में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कालाकांकर सीएचसी में डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित निकले। रेलवे कालोनी में रहने वाले एक मीडियाकर्मी व उनके भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 901 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Comments