प्रतापगढ़ में बनने वाली वेबसीरीज फिल्म "किलर" का किया गया प्रमोशन ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 17:40
- 888

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में बनने वाली वेबसीरीज फिल्म "किलर" का किया गया प्रमोशन ।
---------------------------
प्रतापगढ़ जनपद में एस आर फिल्म्स मुम्बई के बैनर तले बन रही वेबसीरीज फ़िल्म'किलर'का प्रमोशन आज मान्धाता क्षेत्र के देल्हूपुर बाजार में जिला पंचायत सदस्य मो. फईम उर्फ पप्पू ने किया।फ़िल्म के अधिकांश दृश्य बेल्हा(प्रतापगढ़) के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्माया जाना है।फ़िल्म के लीड रोल में बेल्हा के चर्चित कलाकार शिव कुमार विश्वकर्मा हैं।इस मौके पर बसपा नेता कमलेश विश्वकर्मा,नीरज पासी,रिजवानअहमद,शब्बीर,जीशान अहमद,इमरान खान,असलम,तैसीफ,गुलफाम,आदि लोग मौजूद रहे।
Comments