प्रतापगढ़ में आबादी की जमीन के विवाद के सम्बन्ध में चल रही पंचायत में लाठी -डंडे से पीटकर पिता, पुत्र की हत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 12:56
- 742

प्रतापगढ़ 16. 08. 2020 रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में आबादी की जमीन के विवाद के सम्बन्ध में चल रही पंचायत में लाठी, डंडे से पीटकर पिता -पुत्र की हत्या ।
-------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद में नही है पुलिस प्रशासन का खौफ।जनपद के रानीगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के शेखू पुर गांव में पंचायत के दौरान पिता पुत्र की हत्या से प्रतीत होता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। पंचायत के दौरान पिता, पुत्र की लाठी -डंडे से पीटकर की गयी नृशंस हत्या हत्या। उक्त गांव निवासी दयाशंकर मिश्र व उनके बेटे आनन्द मिश्र की लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से दिन दहाड़े की गई हत्या। आबादी की जमीन के विवाद में चल रही पंचायत के दौरान की गयी हत्या। हत्या के बाद क्षेत्र में मचा हड़कम्प।पिता, पुत्र की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम। जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में परिजनों को ढांढस बंधाने भी नही पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह। थानाक्षेत्र रानीगंज के ग्राम शेखूपुर में प्रथम पक्ष के दयाशंकर मिश्रा पुत्र स्व0 देव नारायण मिश्रा व द्वितीय पक्ष के चन्द्रमणि मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें आज दिनांक 16.08.2020 को दो अधिवक्ता 1. विमल तिवारी व 2. सुरेश चन्द्र त्रिपाठी की मध्यस्थता में दोनों पक्षो का गांव में ही इनके बीच चल रहे जमीनी विवाद का निस्तारण कराया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डण्डों से मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष के दयाशंकर मिश्रा व आनन्द मिश्रा तथा द्वितीय पक्ष से चन्द्रमणि मिश्रा घायल हो गये। घायलों के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिये बिना ही घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया। जहां प्रथम पक्ष के दयाशंकर मिश्रा व आनन्द मिश्रा की मृत्यु हो गई। तथा दूसरे पक्ष के चन्द्रमणि मिश्रा को बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। द्वितीय पक्ष के राजेश मिश्रा पुत्र चन्द्रमणि मिश्रा को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments