प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को लेकर डोर टू डोर सत्यापन

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को लेकर डोर टू डोर सत्यापन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे


प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को लेकर डोर टू डोर सत्यापन


प्रयागराज/ सोरांव तहसीलक्ष क्षेत्र के विकासखंड होलागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत रैया के संबंधित ग्राम पंचायत सचिव राकेश कुमार व ग्राम प्रधान पूनम देवी पांडे एवं ग्राम प्रधान पति साहब राज पांडे के नेतृत्व में जहां शासन के शीर्ष प्राथमिकता  व जिला स्तर अधिकारी के निर्देशानुसार विगत तीन दिनो से प्रधानमंत्री आवास  प्लस योजना को लेकर डोर टू डोर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त तहसील क्षेत्र के विकासखंड होलागढ़ के ग्राम पंचायत रैया में जहां शासन व जिला स्तर अधिकारियों के शीर्ष प्राथमिकता को लेकर खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी के निर्देशानुसार संबंधित सचिव व ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान पति द्वारा आवास प्लस सत्यापन को लेकर पात्रता एवं अपात्रता को लेकर खंगाला जा रहा है। बता दें कि आवास प्लस योजना के अंतर्गत निकट भविष्य में पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराए जाने हेतु सत्यापन कार्य जोरों पर चलाया जा रहा है जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व सेक्टर प्रभारी को उत्तरदायी बनाया गया है। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों के सदस्यों की बैठक करते हुए पारित प्रस्ताव के आधार पर ही पात्रो एवं अपात्रों का निर्धारण करने के पश्चात ही अपात्रों को सूची से पृथक करते हुए पात्रों को प्राथमिकता दिया जाएगा।

       उल्लेखनीय है कि आवास प्लस की सूची में जहां शासन द्वारा अपात्रों के लिए 13 बिंदुओं का मानक निर्धारण किया गया है, जिनमें पक्का मकान, फ्रिज, मोटर साइकिल, तीन पहिया व चार पहिया वाहन लैंडलाइन फोन  ढाई एकड़ जमीन सहित इत्यादि मानक शामिल किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में पूर्व में ही सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है जबकि पंचायत भवन निर्माण कार्य के पहले से ही निर्माणाधीन होने के कारण शासन के शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना था। बताया जाता है कि जहां शासन की मंशा अनुसार जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं उन ग्राम पंचायतों के लिए एक और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *