फना टीम का लक्ष्य जिले में 1000 पौधे लगाने का

फना टीम का लक्ष्य जिले में 1000 पौधे लगाने का

फना टीम का लक्ष्य जिले में 1000 पौधे लगाने का

पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह

पौधा का संरक्षण भी फना टीम के सदस्य ही करेंगे

फतेहपुर। पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाए, बोलेगी चिड़िया डाली डाली, पहले फैलाओं हिरयाली मिशन के तहत फतेहपुर नवोदय एलुमनी एसोसिएशन (फना) ग्रुप ने  जिले में वृक्षों की महत्ता एवं जागरूकता फैलाने पेड़-पौधों को लगाने एवं बचाने हेतु एक साप्ताहिक मुहिम शुरू किया। फना ग्रुप के सदस्‍यों ने  जिले में 'जागरूकता और वृक्षारोपण ' का वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

15 जुलाई को  जवाहर नवोदय विद्यालय बिंदकी, फतेहपुर में 120 वृक्ष लगाकर विद्यालय प्रशासन से इस कार्यक्रम की सफलता की नींव रखकर शुरुआत की।

द्वितीय चरण 16 जुलाई को  बागबादशाही खजुहा में 21 छायादार, फलाहारी तथा फूलवाले आकर्षक पेड़-पौधों को रोपित किया। तृतीय चरण धाता क्षेत्र में 25 पौधे लगाए गए। 

चतुर्थ और पंचम चरण खागा, धाता और किशनपुर क्षेत्र में 250 वृक्षारोपण  किया जाएगा। इन सभी पौधों की देखभाल अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले फना टीम के सदस्य ही करेंगे।  संरक्षण का संकल्प भी लिया।

फतेहपुर और  बिंदकी में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे।  फना मुख्यत  फतेहपुर नवोदय विद्यालय के  पूर्व युवा छात्रों का ऐसा संगठन है जो जिले में शिक्षा,सामाजिक एकता,ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्रों के उत्थान के लिए अग्रणी रहता है। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य रोहित राजपूत,अभिषेक आर्य,ज्ञानेंद्र सिंह,सतेंद्र,प्रशांत,आशीष, महेश प्रताप,सनिल,सौरभ, गोपाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *