प्रतापगढ़ के पिपरी खालसा गांव में मिला नवजात का शव--क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़
04. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के पिपरी खालसा गांव में मिला नवजात का शव------क्षेत्र में मचा हड़कंप
--------------------------
सुबह शौच को गए ग्रामीण झाड़ी में नवजात शिशु का शव देखकर दंग रह गए ।सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव में शुक्रवार की भोर ग्रामीण गांव से दूर शौच करने गए थे जहां पर सुनसान स्थान पर झाड़ी में कपड़े में लपेटकर एक नवजात शिशु को फेंका गया था। ग्रामीणों ने जब कपड़े को खोला तो उसमें नवजात बच्ची मृत पड़ी थी जिसे देखकर लोग दंग रह गए ।सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ग्रामीणों का कहना है कि लोक लाज के भय से नवजात शिशु को मौत के घाट उतार कर फेंक दिया गया था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।फिलहाल पिपरी खालसा गांव में नवजात शिशु का शव मिलने से मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Comments