प्रतापगढ़ में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गये पुलिस के जांबाज जवान ।

प्रतापगढ़ में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गये पुलिस के जांबाज जवान ।

प्रतापगढ़

15. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

प्रतापगढ़ में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गये पुलिस के जांबाज जवान ।

-----------------------------

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह द्वारा आज पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में ध्वजारोहण कर यह 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए। ध्वजारोहण के उपरान्त महोदय द्वारा सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति शपथ ग्रहण कराकर मिष्ठान वितरित किया गया। इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम व शासन द्वारा जारी, लाक डाउन/सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते/कराते हुए ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।जनपद प्रतापगढ़ के 05 पुलिस कर्मियों 01. सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सैयद अली अब्बास, 02. उ0नि0 त्रिलोकी पाण्डेय, 03. मु0आरक्षी अरुण कुमार शुक्ला, 04. मु0आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, 05. आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार को *पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से उक्त पुलिस कर्मियों में से उ0नि0 त्रिलोकी पाण्डेय व मु0आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को *पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। शेष 03 पुलिस कर्मियों का जनपद प्रतापगढ़ से स्थानान्तरण हो चुका है, उनका सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र उनके नियुक्ति जनपद को भेजा गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *