प्रतापगढ़ जनपद में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ जनपद में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना।
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में अवकाश पर अपने घर आए बिहार प्रांत के औरंगाबाद जिले में तैनात एसपी व उनके पिता सहित जिले के 41 लोगों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1182 हो गई है। इसमें से 22 की मौत हो चुकी है जबकि 626 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
पट्टी बाजार के रहने वाले आईपीएस अधिकारी की तैनाती वर्तमान में बिहार प्रांत के औरंगाबाद जिले में है। वह डेढ़ महीने पूर्व अवकाश लेकर घर आ गए इसके बाद से पट्टी स्थित आवास पर ही हैं। तीन दिन से उनकी तबियत खराब चल रही थी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी में उनका एंटीजन किट से टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनके पिता में भी संक्रमण की पुष्टि की गई।
पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात लैब टेक्नीशियन, रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी व तुरकान मोहल्ले के युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। रानीगंज व कोहंडौर थाने में तैनात एक-एक उपनिरीक्षक, कुंडा के एक प्राइवेट चिकित्सक व व्यापारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
शहर के एक मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे व सहायक में संक्रमण की पुष्टि की गई है। लक्ष्मणपुर के काछा गांव के युवक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडवा चन्द्रिका की स्टाफ नर्स के पति व एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।
Comments