विधि के छात्रों को परीक्षा के प्रति किया गया जागरुक

विधि के छात्रों को परीक्षा के प्रति किया गया जागरुक

प्रतापगढ 


08.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



विधि के छात्रो को परीक्षा के प्रति किया गया जागरूक




 परीक्षा में छात्रों को धैर्य, संयम व ईमानदारीपूर्वक अपने बेहतर का प्रयास करना चाहिए खासकर विधि के छात्रों को इस सावधानी के प्रति सजग रहना होगा कि परीक्षा भवन में कहीं वे किसी नियम के उल्लंघन में न पकड़े जाएं। उक्त बातें मौलवी फरजन्द अली लॉ कालेज के प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र ने प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को सत्र समाप्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को आगे ले जाने में विधि छात्रों की मुख्य भूमिका है। सत्यनारायण भगवान की कथा के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम और छात्रों के बीच एक-दूसरे के अनुभवों को साझा करने का क्रम भी जारी रहा। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी छात्रों में परीक्षा के प्रति उत्साह भरा। छात्रों ने भी एक दूसरे को सफल परीक्षा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रीमा, एसपी विश्वकर्मा, दुर्गेश तिवारी, संजय तिवारी, संतोष द्विवेदी, छात्रो में दुर्गेश तिवारी, प्रेम मिश्रा, बालेंद्र द्विवेदी, पूनम मिश्रा, विजय राज, चंद्रमणि शुक्ला, अतुल तिवारी, विवेक विक्रम सिंह, अजय यादव, सतीश मोदनवाल, सुनील वर्मा, त्रिभुवन नाथ वर्मा, अनीता चौरसिया, सत्यम शुक्ला, मनीष मिश्रा, मनीष पांडेय, आलोक वर्मा, प्रवीण कुमार वर्मा, गणेश, आलोक शुक्ला, अनूप शुक्ला, आदित्य मिश्रा आदि छात्र मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *