पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़ित को अब न्याय मिलने की उम्मीद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 February, 2021 15:10
- 433

प्रतापगढ
26.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़ित को अब न्याय मिलने की उम्मीद
प्रतापगढ जनपद के पुलिस अधीक्षक के शख्त तेवर के बाद कंधई थाना प्रभारी द्वारा एक महीने बाद दर्ज किया गया मुकदमा !पीड़ित प्रभात पांडेय व उनके परिवार को एक महीने बाद मिला न्याय ! आरोपी पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र मिश्र एवं अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गयी है !मामला प्रतापगढ जनपद के थाना क्षेत्र कंधई के ग्राम सभा बोझी का है।जहा कुछ दिनों पहले बोझी के निवर्तमान प्रधान के घर डीपीआरओ रविशंकर दूबे द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान शौचालय जांच की बात पर ग्रामीणों ने विरोध किया था जिसके चलते पूर्व प्रधान उनके लड़को व अन्य साथियों ने रंजिशन देवेंद्र मणि पांडेय के साथ मारपीट किया था फायरिंग की भी सूचना थी। अवधेश पाण्डेय को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया था ! इसके बावजूद इन्ही के खिलाफ एस सी एस टी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया था और पुलिस दबिश देना शुरू कर दी थी ! वादी प्रभात प्रभात पांडेय ने बताया कि सुरेश चंद्र मिश्र द्वारा मनगढ़ंत एवं कूटरचित ढंग से पुलिस को गुमराह करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था !पूर्व प्रधान का काम ही है जो इनसे विरोध करता है उसको एस सी एस टी एवं 307 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखवा कर फंसा देना ! लंबी रसूख के चलते इनके सामने कोई टिकता भी नहीं है ! चार्ज सीट लगवाने में माहिर हैं पूर्व प्रधान ! आखिर वजह क्या थी मुकदमा न लिखे जाने की क्यों नहीं लिखी गई इतने दिनों तक प्राथमिकी ।
Comments