पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 20:48
- 836

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर हेमंत कुमार पांडे
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष।
सोरांव/प्रयागराज। चार दिन पूर्व दो किशोर की सड़क हादसे में हुई मौत पर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राकेश जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। दुखी परिवार को दस-दस हजार की आर्थिक सहायता कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिए। रविवार को भोर में इब्राहिमपुर गांव निवासी छात्र अंकित विश्वकर्मा पुत्र अरविंद कुमार विश्वकर्मा और मुकेश कुमार सरोज पुत्र रामाश्रय सरोज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना की सूचना पर रानू जायसवाल की अगुवाई में बुधवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा पार राकेश जायसवाल तथा लक्ष्मी नारायण जायसवाल दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दोनों मृतक किशोर के पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया और दस- दस हजार की आर्थिक सहायता किया। पार्टी अध्यक्ष ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हमारी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ है। पदाधिकारियों ने मांग किया कि प्रदेश सरकार दोनों परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करे। इस दौरान आशीष जायसवाल राजा भैया यूथ ब्रिगेड प्रज्वल श्रीवास्तव शुभम पांडे आदि लोग मौजूद थे।
Comments