प्रधान संघ अध्यक्ष का आरोप, चौकी इंचार्ज अपराधियो के साथ बैठ अपराध को दे रहे बढावा

प्रधान संघ अध्यक्ष का आरोप, चौकी इंचार्ज अपराधियो के साथ बैठ अपराध को दे रहे बढावा

प्रतापगढ 



05.06.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रधान संघ अध्यक्ष का आरोप, चौकी इंचार्ज अपराधियों के साथ बैठ अपराध को दे रहे बढ़ावा


 


प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में निवास करने वाले प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतापगढ़ नवीन कुमार उर्फ पिंटू सिंह प्रधान गोगौर ने सकरदहा चौकी इंचार्ज सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपराधियों के साथ मिलकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।बताते चलें कि प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थानांतर्गत गोगौर ग्राम प्रधान नवीन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह जो कि प्रधान संघ के प्रतापगढ़ अध्यक्ष भी हैं ने शनिवार को दोपहर में 1:00 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते साल 7 सितंबर की देर शाम उनपर व उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमला हुआ था। मामले की सूचना पर बाघराय पुलिस फॉरेंसिक जांच की टीम के साथ कई टीमें मौके पर पहुंची  घटनास्थल की पांच दिन के जांचोपरांत नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसके बाद मामले की विवेचना अब चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह कर रहे हैं। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमे में वांछित नामजद अभियुक्तों से मिलकर चौकी प्रभारी पैसे लेकर विवेचना में हेराफेरी कर रहे हैं। जबकि नामजद अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास बाघराय समेत पड़ोसी जनपद प्रयागराज में भी है। नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत लगभग आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज सकरदहा ऐसे आपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधियों को संरक्षण देने व उनके साथ कोल्डड्रिंक पीते हैं ऐसे में ईमानदारी की सुचिता पर प्रश्नचिन्ह है।एक तरफ जहां प्रतापगढ़ के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल जिले की कानूनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आए दिन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी करते रहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे भी पुलिस कर्मी हैं जो उनके कानून को बट्टा लगाने में जुटे हैं। प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतापगढ़ ने बताया कि मुकदमे में नामजद आरोपी अपराधी किस्म के हैं और चौकी इंचार्ज सकरदहा ऐसे अपराधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश भी बुन रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रधान संघ के अध्यक्ष ने जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के पास भी गए थे पर फरियादियों की भीड़ अधिक होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। जब रक्षक ही भक्षक का साथ देने लगे तो आम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा।प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतापगढ़ ने कहा कि यदि मेरे साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो उसके दोषी मेरे चिरपरिचित दुश्मन के साथ साथ चौकी इंचार्ज सकरदहा भी होंगे।उक्त मामले को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ पिंटू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि जिससे निष्पक्ष विवेचना व चौकी इंचार्ज सकरदहा पर  उचित कार्यवाही हो सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *