पिहानी पूर्ण रूप से हुआ सील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
हरदोई
पिहानी पूर्ण रूप से हुआ सील
रिपोर्ट : अरविन्द मौर्या जिला हरदोई
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिहानी कोतवाल ने खुद पूरे कस्बे में किया राउंड और ऐलान शुक्ला ने ऐलान करते हुए कहा कि पिहानी सील है सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे कोई भी बाहर न निकले शुक्ला ने कहा जान है तो जहान है इसलिए इस कठिन परिस्थितियों में शासन प्रशासन का साथ देकर एक सच्चे देश भक्त होने का परिचय दे, सभी लोग घरों में ही रहे कोई भी बाहर नजर आया तो उसके खिलाफ लॉक डाउन नियमो के उल्लघन की कानूनी कार्यवाही की जा सकती है इस लिए सभी लोग घरों में ही रहे कोई भी बाहर नही निकलेगा घर मे रहे सुरक्षित रहे का ऐलान किया
पिहानी नगर वासियो में भी इसका असर देखने को मिला सभी लोग अपने अपने घरों में ही बैठे है पूरे पिहानी नगर में सन्नाटा पसरा है चारो तरफ दूर दूर तक कोई नजर नही आ रहा है।
Comments