चलती पिकअप में लगी आग,चालक ने कूद कर बचाई जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 14:45
- 571

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चलती पिकअप में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान।
प्रतापगढ़ जनपद के चिलबिला मदाफरपुर रोड गंगेहटी गांव के समीप प्रतापगढ़ से वापस आ रही पिकअप यूपी 72. टी० 6610 में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। ड्राइवर रिंकू सिंह किसी तरह गाड़ी का गेट खोल कर बाहर कूद कर अपनी जान बचाई ।और घटना की सूचना गाड़ी मालिक प्रेम प्रकाश वर्मा राजमल पुर कोनी को मोबाइल पर दी पास पड़ोस गांव के लोग पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। तब तक पिकअप गाड़ी का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।
Comments