व्यापारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व्यवस्था तथा रोजगार पहली प्राथमिकता--- फूल चंद्र मिश्रा

प्रतापगढ
29.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
व्यापारियों की सुरक्षा,स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली व्यवस्था तथा रोजगार पहली प्राथमिकता---फूलचंद मिश्रा
प्रतापगढ़ जनपद में व्यापारियों को सुरक्षा,स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली व्यवस्था तथा रोजगार दिलाने की पहली प्राथमिकता होगी।उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के पट्टी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने बुधवार को अपने केंद्रीय कार्यालय दीवानगंज में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार और प्रशासन नाकाम रहे। लगातार व्यापारियों के साथ फिरौती,अपहरण,हत्या उत्तर प्रदेश में आम बात हो गई है।उत्तर प्रदेश की जनता ने अगर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन मायावती के ऊपर भरोसा जताया तो व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बहुजन समाज पार्टी की सरकार में होगा।पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने आगे कहा कि पट्टी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर काफी समय से लोग मांग कर रहे हैं लेकिन गंभीर बीमारियों के लिए पट्टी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसी अस्पताल नहीं मौजूद है जहां गरीब,वंचित, शोषित लोगों को मुफ्त में इलाज मिल सके।विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक अस्पताल सिर्फ रेफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं।तकनीकी शिक्षा के अभाव में युवा वर्ग को जिले से बाहर जाना पड़ता है और उन्हें मोटी रकम खर्च करना पड़ रहा है।गरीब का बेटा पढ़ाई न करने पर पीछे रह जाता है। बदहाल सड़कें,बिजली, स्वच्छ जल का भी आभाव विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह एक बड़ी समस्या के रूप में है।
Comments