ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा,बाइक का चालान, चालान में स्कूटी की फोटो

ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा,बाइक का चालान, चालान में स्कूटी की फोटो

प्रतापगढ 


13.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा, बाइक का चालान, चालान मे स्कूटी की फोटो



 प्रतापगढ़ जनपद की  ट्रैफिक पुलिस ने किया अजब-गजब कारनामा, बाइक के नम्बर पर चालान कर स्कूटी की फोटो खींच किया चालान। पेशे से दूध बेचने वाले वीरेन्द्र प्रताप के होश उस समय उड गये जब उसे मालूम हुआ कि उसका बाइक UP72AP0163 का चालान ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया है। जब वह आनलाइन चालान के बारे मे देखा तो वह समझ नहीं पा रहा था कि चालान उसका हुआ है या किसी और का, दरअसल आनलाइन चालान के बारे मे जब चालान का पीडीएफ लोड किया तो उसने देखा कि चालान उसी के गाडी के नम्बर का हुआ है लेकिन जो फोटो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाया गया है वह किसी लडकी द्वारा स्कूटी चलाने का फोटो है। अब वह समझ नहीं पा रहा है कि उसके गाडी का चालान क्यों किया गया। आखिर लोगों को बेवकूफ बनाकर कब तक ऐसे फर्जी चालान किये जायेंगे। जबकि वह सई नदी पुल की तरफ जाता ही नहीं है दूध बेचने, तो फिर सई नदी पर चालान क्यों हुआ, वो गलत फोटो के साथ चालान? इसका जिम्मेदार कौन है? कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी? क्या ऐसे फर्जी चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिस वालों पर होगी कार्यवाही या फिर गलती बताकर इसे खत्म कर दिया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *