प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का किया गया विस्तार

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का किया गया विस्तार
--------------------------
आज दिनांक 27 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद प्रतापगढ़ प्राथमिक संवर्ग इकाई द्वारा जनपद के चार विकास खंडों में नवीन कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें विकासखंड बाबागंज में अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अजय कुमार तिवारी महामंत्री - अरुण कुमार द्विवेदी संगठन मंत्री - डॉक्टर सुंदरम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष - राजेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष - कमलेश कुमार गौतम व सुशांत पांडे संयुक्त मंत्री - बृजेश कुमार तिवारी मंत्री - दिनेश कुमार मौर्य को घोषित किया गया इसी प्रकार विकासखंड काला कांकर में अध्यक्ष पद पर डॉ अवधेश शंखधर महामंत्री आनंद कुमार शुक्ला व संगठन मंत्री के. के. पांडेय को बनाया गया। विकास खंड कुंडा में अध्यक्ष पद के दायित्व निर्वहन हेतु भागवत प्रसाद महामंत्री हेतु प्रवीण कुमार मिश्र को तथा कोषाध्यक्ष हेतु राकेश त्रिपाठी एवं संगठन मंत्री दीपेश मणि त्रिपाठी को सर्वसम्मति से कार्यभार सौंपा गया उक्त कार्यक्रम सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज कुंडा के बैठक हाल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संपन्न किया गया । सभी पदाधिकारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए देव वृक्ष समी प्रदान कर निर्विघ्न रूप से दायित्व के सफल निर्वहन की शुभ कामनाएं दी गईं ।कार्यक्रम में जनपद के संगठन मंत्री राजीव सिंह विकासखंड सदर के महामंत्री संतोष कुमार मिश्र विकास खंड गौरा के संयोजक डॉ ललित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष अशोक राय द्वारा एवं संचालन का कार्य जनपदीय महामंत्री जय प्रकाश पांडे द्वारा व डॉक्टर सुंदरम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्तकरण जनपदीय उपाध्यक्ष डॉ राजश्री पांडे द्वारा किया गया ।
Comments