प्रतापगढ़ को फ्लोराइड युक्त व खारे पानी से निजात दिलाने के लिए जलशक्ति मंत्री ने तीन दर्जन पानी की टंकियों के निर्माण की दी स्वीकृति
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 August, 2020 20:38
- 801

प्रतापगढ़ 20. 08. 2020 रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ को फ्लोराइड युक्त व खारे पानी से निजात दिलाने के लिए जलशक्ति मंत्री ने तीन दर्जन पानी की टंकियों के निर्माण की दी स्वीकृति
----------------------------------
उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री अपने गृह जनपद के लोगों को फ्लोराइड युक्त व खारे पानी से निजात दिलाने के लिए डॉ महेंद्र सिंह ने तीन दर्जन पानी की टंकियों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।किन्तु जल निगम के अधिशाषी अभियंता मंत्री के सपनों पर पानी फेरते नज़र आ रहे है।अधिशाषी अभियंता ने पहले 13 पानी की टंकियों के निर्माण हेतु टेंडर निकाला।टेंडर प्रक्रिया इतनी जटिल कर दिया कि बेल्हा के ठेकेदार बाहर हो गये।अकेले प्रयाग कंट्रक्शन कम्पनी (प्रयागराज) को 13 में से 8 परियोजनाओं का काम मिल गया।सूत्रों की माने तो अधिशासी अभियंता अपने ठेकेदार बेटे के सेटिंग से नायाब कार्य करने को मजबूर हुए।जब एक ही कंट्रक्शन कम्पनी को 8 परियोजनाओं का काम पूरा करने का ठेका दे दिया गया है तो अंदाज लगाया जा सकता है कि कितना सटीक जुगाड़ रहा होगा।बता दे वर्ष 2022 में विधान सभा का चुनाव होगा।अधिशासी अभियंता जिस रणनीति के तहत चल रहे है,मुझे तो नही लगता कि यह परियोजना समय से पूरा हो पायेगी।यहाँ यह बताना समीचीन होगा कि जल निगम विभाग ने पूर्व के वर्षों में 5 दर्जन से अधिक पानी की टंकियों का निर्माण कराया था किंतु दुर्भाग्य यह रहा कि उन पानी की टंकियों से एक बूंद पानी की सप्लाई नही हो सकी।आधा अधूरा कार्य करके ठेकेदार पूरा पैसा लेकर चला गया।काबीना मंत्री मोती सिंह के लिखा पढ़ी करने पर रिपेयर के लिए पुनः पैसा आया है किंतु अधिशासी अभियंता की कार्य प्रणाली से बेल्हा के लोगो को भरोसा नही हो रहा है कि उन्हें खारे पानी से निजात मिल पायेगी।
Comments