बाबूपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा , चार हुए गिरफ्तार।

बाबूपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा , चार हुए गिरफ्तार।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बाबूपुर गांव के बाहर राधेश्याम एंड संस बायो फीलिंग स्टेशन मोहम्मदपुर निस्फी स्थापित छह जून की रात बदमाशों ने धावा बोलकर पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार किशोरीलाल व सेल्समैन राहुल को असलहों के दम पर बंधक बनाकर बदमाशों ने दोनों युवको की पिटाई करते हुए 25 हजार की नकदी लूट ली थी। उपरोक्त घटना की सूचना पर एसपी एलआर कुमार व एडीशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र ही खुलासे के निर्देश महमूदाबाद कोतवाल को दिए थे। और महमूदाबाद कोतवाल अरुण द्विवेदी , एसआई मोती लाल यादव ,एस आई प्रदीप दुबे , हेड कानेस्टबेल कुष्णचंद्र मोहन सक्सेना , रामदेव, आरक्षी परवेज खान, मनोज कुमार, उमेश कुमार, अमित कुमार आदि पुलिस बल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाथूपुर के पास बनी झील के आस पास रविवार की सुबह छापा मार दिया। यहां पुलिस को संदिग्धावस्था में चार लोग बैठे दिखाई पड़े । और पुलिस को देखकर मौजूद लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिसबल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। और पूंछतांछ में यूवकों ने अपने नाम बलराम वर्मा पुत्र शिवनारायण वर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ वी पी पुत्र राम मनोहर निवासी नाथूपुर, जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र ताराचंद्र निवासी तेतारपुर, देवेद्र प्रताप वर्मा उर्फ रानू वर्मा पुत्र सुरेश चंद्र निवासी कासूपुर कोतवाली माहमूदाबाद जनपद सीतापुर बताया। और वही पूंछतांछ में पकड़े गए लोगों ने बायो पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार कर किया। पकड़े लोगों के पास से लूटे गए 14 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने धारा 394/411 आईपीसी के तहत पकडे गए चारों लोगों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments