पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ी कीमतों को लेकर सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ी कीमतों को लेकर सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पी पी एन न्यूज

19.02.2021

पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ी कीमतों को लेकर सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर 

समाजवादी पार्टी की अनु मिश्रा के नेतृत्व में नगर के राजकीय बस स्टॉप परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में गैस, डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में परिसर से जुलूस के माध्यम से स्वयं गैस सिलेंडर अपने सिर पर रखते हुए पार्टी के झंडों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर बढ़ी कीमतें वापस लेने एवम् महिलाओं पर अत्याचार रोकने जैसे स्लोगन लिखकर नगर के विभिन्न मार्गों जिसमें गांधी चौराहा, प्रमुख मार्ग होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे, तथा बढ़ी कीमतों के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से मांग की गई कि गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा इस प्रकार के धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे।

वहीं सपाइयों ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही है जिसके चलते जनता त्रस्त है। सपा नेता युनूस खान ने कहा कि देश और प्रदेश में महिला उत्पीड़न और बलात्कार जैसी घटनाएं तेजी से हो रही है, जिसमें लगाम जरूरी है तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार की वर्तमान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।

सपा नेत्री ने रामपुर के सांसद आजम खान पर लगे मुकदमों को भी वापस लिए जाने की मांग की और कहा कि उनके ऊपर जो भी मुकदमे लगाए गए हैं वे सभी राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए है। इस अवसर पर रामखेलावन, ज्योति सिंह, सलमान, सोहेल, विनय तिवारी, अंबिका प्रसाद, सुनील कुमार, राज कुमार सिंह, उमाकांत द्विवेदी, पप्पू सिंह, सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *