शुभम मिश्रा बनाए गए परशुराम सेना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
प्रतापगढ
01.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शुभम मिश्रा बनाए गये परशुराम सेना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
प्रतापगढ़।जनपद में राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदित्य मिश्रा के कुशल निर्देशन में संगठन के इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनीत कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष बनाए गए पंडित शुभम मिश्रा, आपको बताते चले की राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंस्था और संगठन की इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ भारत के कई राज्यों में सक्रियता के साथ पिछले कई वर्षो से चल रहा है और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सक्रियता के साथ पदाधिकारी सक्रिय है। परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनीत कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पंडित शुभम मिश्रा के लगातार ब्राम्हणों के प्रति लगाव और निःस्वर्थ भाव से समाज सेवा को देखते हुए प्रतापगढ़ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। और आशा की गई है की संगठन के साथ चल कर ब्राम्हणों के हित में काम करने का काम करेगें। पंडित शुभम मिश्रा जिला अध्यक्ष बनने पर संगठन राष्टीय ब्राम्हण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदित्य मिश्रा और इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनीत अवस्थी का आभार प्रकट किया और यह वचन दिया की संगठन ने जो भी पद देकर जिम्मेदारी सौंपी है उसका हम ईमानदारी से निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा। पंडित शुभम मिश्रा पेशे से पत्रकार भी है जो की प्रतापगढ़ जिले में पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भी रहते हैं।

Comments