सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए समुदाय से भी हो रहा सहयोग

Prakash prabhaw news
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए समुदाय से भी हो रहा सहयोग
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।लखनऊ
मोहनलालगंज के गौरा जूनियर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की मेहनत से प्रभावित होकर गौरा ग्राम के लोग भी बच्चों की प्रगति के लिए आगे आ रहे हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा के बच्चे विद्यालय की शिक्षिका रजनी दीक्षित के अथक परिश्रम से सामान्य ज्ञान, क्रीड़ा प्रतियोगिता, चित्र कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीना मंच एवं स्काउट गाइड आदि गतिविधियों के माध्यम से निरंतर प्रगति कर रहे हैं। विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत भी हो रहे हैं। बच्चों की निरंतर प्रगति और शिक्षिका रजनी दीक्षित के समर्पित प्रयासों से अभिभावक बहुत प्रभावित हो रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालय के समीप रहने वाली श्रीमती सरोज उपाध्याय ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा के बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी और प्रेरक पुस्तकें दान में दी हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वदेश अग्रिहोत्री ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शिक्षिका रजनी दीक्षित ने समुदाय से प्रयास करके सभी कक्षा कक्षों में दो-दो पंखों की व्यवस्था की ।
Comments