धनतेरस: कोरोना को दरकिनार कर बाजार रहे गुलजार

Prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
धनतेरस: कोरोना को दरकिनार कर बाजार रहे गुलजार
पीलीभीत। कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर धनतेरस पर बाजार देर रात तक गुलजार रहा। सराफा, वाहन, कपड़े, मिठाई समेत अन्य सामग्री की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। आभूषण, वस्त्र, बर्तन व अन्य सामानों की खरीदारी में महिलाओं की खासी भीड़ रही। महंगाई को दरकिनार कर लोगों ने दिवाली पूजन के लिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी खरीदे।
धनवंतरि जयंती को लोग धनतेरस के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन बर्तन, ज्वेलरी आदि की खरीदारी अतिशुभ मानी जाती है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार खरीदारी में थोड़ी कमी जरूर दिखी, पर लोगों ने सोने के आभूषण व कीमती जेवरात खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई। पर्व को लेकर बाजार में पूरे दिन खासी भीड़ रही। त्योहार पर मिल रहे ऑफर भी इसकी बड़ी वजह माने जा रहे हैं। रात में बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग दिखे। भीड़ के चलते कई बार शहर में जाम की स्थिति बनी। चौपहिया और भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया। अफसर खुद भी भ्रमण पर रहे।
धनतेरस पर ज्वेलरी के शौकीनों ने बृहस्पतिवार को शहर के 200 से अधिक प्रतिष्ठानों पर जमकर खरीदारी की। शाम पांच बजे के बाद सराफा बाजार में खासी भीड़ देखी गई। कारोबारी कमल अग्रवाल के मुताबिक, गोल्ड के साथ डायमंड व हॉलमार्क ज्वलेरी की इस बार काफी मांग रही। ग्राहकों ने इस बार सिक्कों के साथ चांदी और सोने की मूर्तियों की भी खरीदारी की। कुछ प्रतिष्ठानों पर ऑफर भी दिए गए। ये प्रतिष्ठान भी ग्राहकों से खासा भरे दिखे।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी रहा गुलजार
धनतेरस पर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में मिल रहे भारी ऑफरों का जमकर लाभ उठाया। टीवी, फ्रिज, एलसीडी से लेकर एयरकंडीशन पर मिल रही छूट की वजह से लोगों ने जमकर खरीदारी की। शोरूमों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े स्क्रीन के एलसीडी रखे गए थे। उत्पादों से संबंधित जानकारी देने के लिए कर्मचारी भी लगाए गए। शहर के करीब 20 शोरूमों समेत अन्य दुकानों पर लोगों ने होम थियेटर, वॉटर प्यूरीफायर आदि सामान की खरीदारी की।
स्पोर्ट्स बाइक और स्टालिश स्कूटी की हुई जमकर बिक्री
आटोमोबाइल्स बाजार में भी सुबह से लेकर देर रात तक चहल पहल रही। लोगों ने अपनी पसंदीदा बाइक व स्कूटी खरीदी। एडवांस बुकिंग कराने वाले अपने वाहनों को लेने पहुंचे। कारोबारियों के मुताबिक, इस बार स्पोर्ट्स बाइक व स्टाइलिश स्कूटी का ग्राहकों में खासा क्रेज रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों ने अधिक माइलेज वाली बाइकों की खरीदारी की। कारोबारियों के मुताबिक, एक अनुमान के मुताबिक शहर में 450 से अधिक बाइक व स्कूटी की बिक्री हुई।
बर्तन बाजार में दिन भर रही ग्राहकों की भीड़
धनतेरस पर अगर कहीं सबसे ज्यादा भीड़ दिखी तो वह बर्तन बाजार में ही दिखी। जेपी रोड, लोहा मंडी मार्ग पर तो दुकानों के अंदर व बाहर ग्राहकों का दिन भर तांता लगा रहा। कारोबारियों के मुताबिक, इस बार ब्रांडेड, स्टील व सिल्वर टच बर्तनों की ज्यादा डिमांड रही। पूजा के तांबे व पीतल के बर्तनों की भी खासी बिक्री हुई।
Comments