पेंशनर्स डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जेनरेट कर ई-मेल आईडी पर करें प्रेषित

पेंशनर्स डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जेनरेट कर ई-मेल आईडी पर करें प्रेषित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

पेंशनर्स डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जेनरेट कर ई-मेल आईडी पर करें प्रेषित

मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कोविड-19 महामारी के व्यापक संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट कोषागार प्रयागराज से पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को बताया जाता है कि वह अपने कम्प्यूटर-इन्टरनेट-बायोमीट्रिक डिजिटल डिवाइस/निकटस्थ सुविधाकेन्द्र/साइबर कैफे इत्यादि से जीवन प्रमाण वेबसाइट  jeevanpramaan-gov-in पर  Uttar Pradesh Treasury Sub Treasuries (ALLAHABAD) चयन करते हुए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (DLC) जेनरेट कर  toall-nic-in पर इस कोषागार से प्राप्त पेंशनर परिचय पत्र, आधार व पैन कार्ड की छायाप्रतियों के साथ अटैच करते हुए ई-मेल करें, जिसमें संबंधित पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर से सीधे सम्पर्क करने योग्य मोबाइल नम्बर, नाम, विभाग का नाम व कोषागार इण्डेक्स संख्या का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य होगा।

डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (DLC) जेनरेट करने/कराने हेतु पेंशनर/पारिवारिक पेंशनरों के आधार नम्बर कार्ड, कोषागार इण्डेक्स नम्बर/पी0पी0ओ0 नम्बर, पेंशन बैंक एकाउन्ट नम्बर (आई0एफ0एस0सी0 सहित), मोबाइल नम्बर अभिलेख वांछित होंगे।

उक्तवत् पोर्टल व ई-मेल से प्राप्त डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र व अन्य सूचनाओं का मिलान कोषागार में उपलब्ध पेंशनर-अभिलेखों से होने पर वांछित कार्यवाही इस कोषागार द्वारा स्वतः निष्पादित की जायेगी और इस प्रकार पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर लम्बी/कष्टप्रद/असुरक्षित यात्रा कर कोषागार आए बिना सुविधापूर्वक वार्षिक जीवन प्रमाणन कराकर अपनी पेंशन प्राप्त करता रहेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *