अफीम कोठी के सभागार में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

अफीम कोठी के सभागार में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ 


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



अफीम कोठी के सभागार में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन



राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु पेंशनर्स दिवस का आयोजन आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी के सभागार में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पेंशनर दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों/पेंशनरों व अन्य के द्वारा भिन्न भिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 14 प्रार्थना पत्र/प्रत्यावेदन प्राप्त हुये जिसमें से 04 ग्राम्य विकास विभाग, 02 समाज कल्याण, 01 पुलिस विभाग, 02 बेसिक शिक्षा, 02 कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ और 03 प्रकरण जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय से सम्बन्धित थे। पेंशनर दिवस में जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों/प्रत्यावेदन के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। पेंशनर दिवस में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 शाखा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के निस्तारण में अत्यधिक विलम्ब किया जाता है जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित दावे का त्वरित निस्तारण कराये जाने की मांग की गई। इस बिन्दु को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित पेंशनरों को आश्वस्त किया कि इस मामले के सन्दर्भ में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभाग/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के देयकों का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर कर दिया जाये, अनावश्यक रूप से देयकों के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने कहा कि कार्यालयों में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये क्योंकि नौकरी में आने वाले हर अधिकारी एवं कर्मचारी को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। पेंशनर दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बैंक में भुगतान के समय लम्बी लाइन की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों में भुगतान के समय वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाये। जिलाधिकारी ने 80 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके 07 सेवानिवृत्त कर्मचारियों बाल गोविन्द तिवारी शिक्षा विभाग, सदानन्द पाण्डेय सिंचाई विभाग, वृजमोहन द्विवेदी ग्राम्य विकास विभाग, बुधिराम पुलिस विभाग एवं डा0 एस0एम0 जमील चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लालचन्द्र मिश्र स्वास्थ्य विभाग एवं छोटेलाल शर्मा शिक्षा विभाग को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अजीत कुमार सिन्हा, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रमेश सिंह एवं विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि तथा सेवानिवृत्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *