दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना से संबंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 February, 2022 18:50
- 694

प्रतापगढ़
20.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना से संबंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 19.02.2022 को थानाक्षेत्र बाघराय के ग्राम कोर्रही में जमीनी विवाद में गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक व्यक्ति मो0 इसहाक पुत्र स्व0 इमामदीन घायल हो गये थे, जिनका उपचार प्रयागराज में चल रहा है। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना बाघराय पर मु0अ0सं0 57/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 308 भादंवि का अभियोग पंजीक़त किया गया है।
उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.02.2022 को थाना बाघराय के उ0नि0 हरि मोहन राजपूत मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित 04 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र बाघराय के ग्राम कोर्रही से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. बाबूलाल पाल पुत्र ननकू पाल निवासी सरैया कोर्रही थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।02. धरमपाल पुत्र ननकू पाल, निवासी सरैया कोर्रही थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।03. मो0 सद्दाम पुत्र मो0 इलियास निवासी सरैया कोर्रही थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।04. मो0 तौफीक पुत्र मो0 रसीद निवासी सरैया कोर्रही थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-उ0नि0 हरि मोहन राजपूत मय टीम थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।
Comments